इटारसी। नगर के मालवीयगंज में हरसंगत द्वार के बाजू में विशाल परिसर में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ समारोह के तृतीय दिवस व्यासपीठ से संबोधित करते हुए संत भक्त पं. भगवती प्रसाद तिवारी ने मन और तन की खुलकर व्याख्या में बताया कि ईश्वर की सच्ची भक्ति आत्म रस में मौजूद है। उन्होंने कहा कि संसार में प्रत्येक मनुष्य सतकर्म के द्वारा महान बन सकता है, जितने भी महान महापुरूष हुए हैं, और आज भी जिनको आप मानते हो, आदर देते हो उनका शरीर भी पांच तत्व का हमारे जैसा ही होता है।
उन्होंने कहा कि हम सभी को उन के जैसा आचरण दिनचर्या, व्यवहार, सतकर्म करना पड़ेगा तभी हम महान कार्य कर सकते। शुकदेवजी महाराज ने राजा परीक्षित को यही ज्ञान दिया था। जन्म से हर कोई महान नहीं होता, लेकिन सतकर्म से हर कोई महान बन सकता है। हर मनुष्य को एक-एक क्षण, एक-एक कण का सद्प्रयोग करना चाहिए। तुम जो दूसरों से चाहते हो, वहीं दूसरों को पहले दो। देने से मिलता है। जो हमने दिया वही अनन्त गुणा होकर वापस मिलेगा। श्री तिवारी ने कहा कि तुम सेवा चाहते हो तो पहले करो, मान चाहते हो, तो मान दो, यश चाहते हो, धन चाहते हो, सुख चाहते, शांति चाहते हो, जो भी आप अपने लिये चाहते हो उसे दूसरों को देना शुरू करो।
श्री तिवारी ने कहा कि अगर कभी आप दुख देते हो, धोखा, अपमान, बुराई, निंदा जो देते हो बदले में वही अनन्त गुना होकर तुम्हें मिलेगा। तुम चाहे मंदिर में न जाओ, कथा में ना जाओ, तीरथ में ना जाओ कोई बात नहीं, तुम सदा मंदिर में ही हो, तीरथ में हो, ऐसा मानकर सद्व्यवहार सदाचरण सदा करते रहना चाहिए। श्री तिवारी ने कहा कि यही ईश्वर की सच्ची भक्ति है सच्ची कमाई का एक-एक रूपया हीरे के बराबर होता है। बेईमानी झूठ, धोखा, भ्रष्टाचार की कमाई कचरे के बराबर हो जाती है। धन धर्म पूवर्क कमाये, अधर्म, झूठ, पाप से नहीं।
कार्यक्रम का संचालन गाडरवारा से आए पं. ब्रजेन्द्र तिवारी ने किया एवं खातेगांव से आए पं. ललित तिवारी ने व्यासपीठ का पूजन कराया समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ठाकुर एवं संयोजक कमल सिंह ठाकुर ने सपत्नीक व्यासपीठ की पूजन अर्चन की एवं पं. भगवती प्रसाद तिवारी को पुष्पहार अर्पित किए।
प्रतिदिन योग कक्षा
भागवत कथा करने आए पं. श्रीभगवती प्रसाद तिवारी कथा पांडाल में ही प्रतिदिन प्रात: 6 बजे से 7 बजे तक योग की कक्षा लगाते है और सैकड़ों की संख्या में नर नारी योग्य अभ्यास करने आ रहे है।
श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव रविवार को
श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस श्री कृष्ण जन्म महोत्सव का आयोजन होगा आयोजन के लिये समिति द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही है।