इटारसी। शहर के दक्षिण बंगलिया क्षेत्र में सांप के काटने से एक तेरह वर्षीय किशोर की मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
मिली जानकारी के अनुसार निहाल पिता शंकर उम्र 13 वर्ष को सुबह करीब 11 बजे जहरीले सर्प ने काट लिया था। उसे उपचार के लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। अस्पताल के वार्ड बाय अजीत पिता अश्वनी कुमार पटेल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है।