होशंगाबाद। कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश के लाखों युवाओं के साथ विधानसभा चुनाव में किए गए वादे को आज तक अमल में नही लाया गया। इसी को लेकर पूरे प्रदेश सहित होशंगाबाद जिला मुख्यालय के सतरास्ते पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने शनिवार दोपहर कांग्रेस द्वारा की गई चुनावी घोषणाओं की अर्थी निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रांशु राने, भरतसिंह राजपूत, सुनील कुमार राठौर, अखिलेश खण्डेलवाल, शंभू सोनकिया, प्रसन्न हर्णे, राममोहन राजपूत, व्ही.पी. श्रोती, हंस राय ने कांग्रेस सरकार द्वारा की गई झूठे वादों के बारे में नागरिकों को बताया।
धरने के बाद मोर्चा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार द्वारा की गई झूठी चुनावी घोषणा की अर्थी को सतरास्ते से घुमाकर तहसीलदार एवं पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा और कांग्रेस तेरी वादा खिलाफी नही चलेगी, कमलनाथ ने धोखा किया, बेरोजगारी भत्ता नही दिया के नारे लगाए।
इसके पश्चात जिले व नगर में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर जिला पदाधिकारियों व मोर्चा कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर मनीष परदेशी, कृष्णा मालवीय, राकेश पटेल, धर्मेन्द्र संकत, दीपक महाला, किशन कहार, जोगिन्दर सिंह, नरेन्द्र सलूजा, विक्रम सूर्यवंशी, गजेन्द्र चौहान, हितेष पुरोहित, राजदीप हाडा, पंकज मलैया, राहुल चौरे, ईश्वरदास जमींदार, संतोष राजपूत, विकास साहू, सोनू साहू, राजकुमार पटेल, अमृत खालसा, दीपेन्द्र भदौरिया, रोहित गौर, अनिल आर्य, सज्जनसिंह पटेल अश्वनी सिकरवार, राहुल पटवा, सुमित सैनी, जयंत चौहान, देव पटेल सहित अनेको पार्टी पदाधिकारी व मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित थे।