होशंगाबाद। राष्ट्रीय पंचायतराज दिवस पर आज होशंगाबाद विकासखंड के सांसद आदर्श ग्राम सांगाखेड़ाकलॉ में सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के सहयोग एवं पैसे से गांव की तरक्की तब तक नहीं हो सकती है जब तक गांव के लोग स्वयं आगे बढ़कर सहयोग न करें। गांव वालों के सहयोग से ही हम गांवों उन्नति कर सकते हैं। श्री राव ने बताया कि सांगाखेड़ाकलॉ में 15 लाख रुपए की लागत से ई-पंचायत एवं 50 लाख रुपए की लागत से मुख्यमंत्री हाट-बाजार बनाया है। सीसी रोड के निर्माण के लिए सांसद निधि से 12 लाख रुपए, स्वसहायता समूह के लिए 10 दुकानें, 2 सीसी रोड, 34 लाख से ग्राम में सड़क एवं नाली का निर्माण कार्य स्वीकृत किया है। सांसद निधि स 6 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। इस राशि से गांव में स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी। जिले में ऐसे 10 गांवों का चयन किया है जहां स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी इसके लिए 3 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है। सांसद ने कहा कि सांगाखेड़ाकलॉ में धीरे-धीरे करके करोड़ों के विकास कार्य कराए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत 300 मकान के निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। गांव में 600 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में गैस सिलेंडर एवं गैस चूल्हे प्रदान किए हैं। श्री सिंह ने बताया कि सांसद आदर्श गांव सांगाखेड़ाकलॉ बहुत बड़ा गांव हैं आम तौर पर विकास कार्यों के लिए इतने बडे गांवों का चयन नहीं किया जाता है किंतु विधायक वियजपाल सिंह एवं हमने इसे चुनौती के रूप में लेते हुए इस गांव का चयन सांसद आदर्श गांव के लिए किया। विधायक और हम दोनों ही इस गांव के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, और लगभग गांव में 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं, अभी भी गांव में विकास की भरपूर संभावनाएं हैं। सांसद ने घोषणा की कि गांव में नल-जल योजना के लिए सांसद निधि से 5 लाख रुपए की राशि एवं जन भागीदारी से 90 हजार रूपए की राशि की व्यवस्था की जाएगी। हरिजन मोहल्ले में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए सांसद एवं विधायक निधि से 5-5 लाख रूपए की राशि दी जाएगी। खेड़ापति मंदिर में निर्माण कार्य के लिए 1 लाख रूपए की राशि सांसद निधि से दी जाएगी। सांसद ने उपस्थिति लोगों को संकल्प दिलाया कि वे आजीवन नशे से दूर रहें।
विधायक विजय पाल सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतें शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाती हैं। सांसद ने सांगाखेड़ा कलॉ को गोद लेकर विकास के कार्य किए हैं। 15 सड़कों के भूमि पूजन का कार्य किया गया है। नर्मदा पाथ-वे के लिए 15 करोड़ रुपए की राशि से निर्माण किया जाएगा। सांगाखेडाकलॉ में एक माह में स्ट्रीट लाईट लग जाएगी। अपर कलेक्टर मनोज सरियाम ने बताया कि पंचायतराज दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि पंचायतों द्वारा जितने भी कार्य क्रियान्वित किए जा रहे हैं उसका विकेन्द्रीयकरण करना है। कार्यक्रम में नगर पंचायत बाबई के अध्यक्ष ओम उपाध्याय ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में एसडीएम मनोज उपाध्याय, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्य पालन अधिकारी दीपक राय, तहसीलदार आलोक पारे, जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी पूनम दुबे सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
सहयोग से ही गांव की उन्नति कर सकते हैं : सांसद
For Feedback - info[@]narmadanchal.com