इटारसी। मालवीयगंज स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में राज्य सभा सांसद एवं केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडेकर की निधि से एक सामुदायिक भवन का निर्माण होगा। सांसद राव उदय प्रताप सिंह की अनुशंसा पर केंद्रीय मंत्री ये राशि स्वीकृत की है। स्कूल प्रबंधन और नागरिकों की मांग पर सांसद श्री राव ने ये राशि स्वीकृत कराई है। सामुदायिक भवन बनने से आम जनता को लाभ होगा। सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी ने बताया कि इसके अलावा शहर में सांसद ने अपनी निधि से 2 लाख 50 हजार रुपए अग्रसेन नि3शुल्क डिस्पेंस्री में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए दिए हैं। वहीं वार्ड 13 न्यास कॉलोनी में स्थित सरदार पटेल प्रतिमा पर शेड निर्माण के लिए एक लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

सांसद निधि से बनेगा सामुदायिक भवन
For Feedback - info[@]narmadanchal.com