सांसद निधि से वार्ड 31 में लगेगा नलकूप

Post by: Manju Thakur

इटारसी। शहर के पुराना गल्लामंडी क्षेत्र में वार्ड 31 के हिस्से में रहने वालों को अब गर्मियों में पेयजल संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा। यहां पेयजल की समस्याओं को देखते हुए सांसद उदयप्रताप सिंह ने सांसद निधि से एक नलकूप की स्वीकृति दी है।
सांसद निधि से नलकूप खनन कार्य का बुधवार को भूमिपूजन भी हो गया है। जल्द ही यहां नलकूप खनन होकर वार्ड के लोगों को पेयजल भी मिलने लगेगा। भूमिपूजन अवसर पर निवृतमान पार्षद यज्ञदत्त गौर, वार्ड के नागरिक यतीश बस्तरवार, सांसद प्रतिनिधि दीपक अग्रवाल, उमेश पटेल, प्रदीप रैकवार, बब्बू भाई सहित वार्ड के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!