सिकंदराबाद-बीकानेर के मध्य विशेष ट्रेन

इटारसी। गर्मी में ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे सिकंद्राबाद और बीकानेर के मध्य ट्रेन नंबर 07037/07038 सिकंदराबाद-बीकानेर-सिकंदराबाद विशेष ट्रेन चलाएगा। ये ट्रेन मंडल के इटारसी एवं भोपाल स्टेशन पर हाल्ट लेगी।
बुधवार 11 अप्रैल को गाड़ी संख्या 07037 सिकंदराबाद-बीकानेर विशेष एक्सप्रेस सिंकदराबाद स्टेशन से चलकर गुरूवार को बीकानेर स्टेशन पहुंचगी। इसी प्रकार 13 अप्रैल को गाड़ी संख्या 07038 बीकानेर-सिकंदराबाद विशेष एक्सप्रेस बीकानेर स्टेशन से शुक्रवार को प्रस्थान कर रविवार को सिंकदराबाद स्टेशन पहुंचेगी।
सिकंद्राबाद से ट्रेन बुधवार को सुबह 5 बजे चलेगी जो दोपहर 2:45 बजे नागपुर, रात 8:10 बजे इटारसी, 10:30 बजे भोपाल, रात 2 बजे उज्जैन, सुबह 10:45 बजे जयपुर और शाम 5:45 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
इसी तरह बीकानेर से शुक्रवार को दोपहर 2:50 बजे चलकर शनिवार को सुबह 6:25 बजे उज्जैन, 11:40 बजे भोपाल, दोपहर 1:45 बजे इटारसी, शाम 7:30 बजे नागपुर और रविवार को सुबह 5 बजे सिकंद्राबाद पहुंचेगी। ट्रेन में 1 द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, 15 शयनयान श्रेणी एवं 2 एसएलआर सहित 18 कोच रहेंगे। इसका सिकंद्राराबाद, काजीपेठ, रामागुंडम, सिरपुर-कागजनगर, बल्लारशाह, चंदरपुर, नागपुर, इटारसी, भोपाल, बैरागढ़, उज्जैन, नागदा, सवाई-माधोपुर, दुर्गापुरा, जयपुर, फुलेरा, मकराना जंक्शन, दिगाना जंक्शन, नागौर एवं नोखा स्टेशनों पर हाल्ट रहेगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!