इटारसी। प्रदेश में मानसून के दस्तक होते ही मौसम विभाग ने तीन दिन तक भारी बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी औऱ अरब सागर में द्रोणिका लाइन बन रही है, जिसके चलते गरज चमक के साथ तेज बारिश होने के आसार है।
इसके साथ ही दक्षिण पश्चिमी मानसून की उत्तरी सीमा शाजापुर, सागर, सीधी और पटना से गुजर रही है। यहां गहरा कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके कारण प्रदेश में अनेक स्थानों पर बारिश हो रही है। प्रदेश के कई जिलों में सोमवार जमकर बारिश हुई है, इसी के साथ आज मंगलवार को भी मौसम खुशनुमा बना हुआ था। मौसम केंद्र ने प्रदेश के कुछ जिलों के साथ होशंगाबाद में 26 जून से 29 जून तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना है।
इधर सोमवार की शाम से वर्षा का दौर शुरु हुआ, सारी रात रुक-रुककर बारिश होती रही। सुबह से दोपहर बाद 3 बजे तक सूरज के दर्शन नहीं हुए। आसमान पर सुबह से घने बादल छाए रहे जो कुछ-कुछ देर में बरसते रहे। दोपहर बाद 3 बजे से धूप खिली जो सूरज ढलने तक थी। हालांकि शाम को आसमान पर हल्के बादल छाए हुए थे।