इटारसी। सर्व ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में गांधी स्टेडियम में सुरेश दुबे स्मृति चाणक्य कप क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को हुआ। प्रतियोगिता का समापन 30 दिसंबर को होगा। समापन समारोह में विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा और पूर्व मंत्री विजय दुबे काकूभाई उपस्थित रहेंगे।
होशंगाबाद जिला सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित सुरेश दुबे स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ एसडीओपी उमेश द्विवेदी, अभय दुबे, कुलभूषण मिश्र, जितेन्द्र ओझा और दीपक श्रोती की उपस्थिति में हुआ। आज का पहला मैच फरसा इलेवन और युवा शाखा के बीच खेला गया जिसमें युवा शाखा की टीम 6 विकेट से जीती। दूसरा मैच परशुराम सेना जूनियर और रेलवे किंग यार्ड के मध्य खेला गया जिसमें परशुराम सेना जूनियर ने जीत दर्ज की। तीसरा मैच उपाध्याय इलेवन और परशुराम सेना सीनियर के मध्य हुआ जिसमें उपाध्याय इलेवन ने जीत दर्ज की। शनिवार को सेमीफाइनल मैच युवा शाखा और परशुराम सेना के बीच हुआ जिमसें परशुराम सेना ने जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। रविवार को सुबह एक सेमीफाइनल मैच तथा दोपहर को फाइनल होगा।