इटारसी। कृषि उपज मंडी में एक जनवरी को खरीद संबंधी कामकाज नहीं होगा। दि ग्रेन एंड सीट्स मर्चेन्ट्स एसोसिएशन ने मंडी सचिव को एक पत्र देकर इसकी सूचना दे दी है। संगठन के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल ने सचिव को कहा है कि मप्र सकल अनाज दलहन, तिलहन व्यापार महासंघ ने 1 जनवरी 2019 को मप्र में ई-अनुज्ञापत्र व्यवस्था लागू करने के विरोध में मप्र की सभी मंडियों में काम बंद करने का निर्णय लिया है। एसोसिएशन ने भी महासंघ की मांग का समर्थन किया है, अत: 1 जनवरी को इटारसी में भी व्यापारी अनाज खरीदी का काम नहीं करेंगे।