इटारसी। केन्द्रीय विद्यालय-2 सीपीई में तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता अंडर-14 और अंडर-19 का आयोजन आज से प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर एसएस राजन, डिप्टी कमांडेंट सीपीई इटारसी थे। मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ प्रदान कर एवं स्वागत गीत के साथ हुआ ।
प्राचार्य आरके रूद्र ने स्वागत उद्बोधन दिया। मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण एवं शपथ दिलाकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया तथा क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता की शुरूआत की घोषणा की। सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने योग प्रदर्शन, समूहगान एवं नृत्य की प्रस्तुति की। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता का प्रथम मैच अंडर-19 वर्ग में केन्द्रीय विद्यालय-1 इंदौर, शिफ्ट 1 एवं केन्द्रीय विद्यालय नर्मदानगर के बीच खेला गया, जिसमें नर्मदानगर 10 पाइंटस के साथ विजयी हुई। संचालन श्रीमती संगीता आरसे एवं श्रीमती सुषमा पालीवाल ने एवं धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की उप प्राचार्या कविता जैन ने प्रस्तुत किया।