सौलर पैनल से बची बिजली, गुरूद्वारे में भी लगेगा

इटारसी। बिजली की बढ़ती दरों और कटौती से परेशान लोग अब अक्षय उर्जा की ओर बढ़ रहे हैं। ऐसा ही प्रयोग कांग्रेस नेता पाली भाटिया ने किया है। उन्होंने अपने घर पर सौलर पैनल लगाया है। बिजली का भारी बिल आने पर उन्होंने योजना की जानकारी लगी। पांच लाख के प्रोजेक्ट पर सरकार से 2 लाख की सब्सिडी और 3 लाख का लोन भी मिल गया। उन्होंने बताया कि यदि पैनल से उत्पन्न् बिजली बचती है तो वह बिजली कंपनी को सप्लाई हो जाएगी, इसके एवज में बिजली का बिल समयोजित होगा, इसके बाद भी राशि बची तो कंपनी चैक से इसका भुगतान करेगी। उन्होंने जयस्तंभ स्थित गुरूद्वारा, गुरूद्वारे भवन में भी यह प्रयोग करने का निर्णय लिया है। आसपास के लोग भी सौलर पैनल सिस्टम से प्रभावित हुए हैं। भाटिया ने कहा कि सूर्य की किरणों से पैनल बिजली तैयार करता है, तेजी से पृथ्वी पर प्राकृतिक संसाधनों की कमी हो रही है, ऐसे हालात में हमें इनके विकल्प तैयार करना होगा। बिजली कंपनी के एई डेलन पटेल के मुताबिक सौर उर्जा में एक बार निवेश के बाद लंबे समय तक फायदा लिया जा सकता है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!