बनखेड़ी। बनखेड़ी की सड़कों की हालत बद से भी बदतर है। उमरधा रोड जिसकी निर्माण अवधि 3 वर्ष थी लेकिन 4 वर्ष हो चुके हैं अभी तक 35 किलोमीटर सड़क में से मात्र 9 किलोमीटर सड़क बन पाई है। सड़क की हालत धान के खेत जैसी है, लेकिन इस पर कोई भी जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं देना चाहता। आज उमरधा रोड पर किसान नेता जितेंद्र भार्गव के नेतृत्व में उमरधा रोड के रहवासियों एवं राहगीरों ने सड़क पर धान लगाकर सड़क के हाल बताए। जितेंद्र भार्गव ने बताया कि यह बनखेड़ी क्षेत्र के मुख्य सड़क है। जिससे प्रतिदिन हजारों की संख्या में राहगीर, किसान, मजदूर, खाद, डीजल लेकर निकलते हैं जो प्रतिदिन इस रोड पर फिसल कर गिरते हैं लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि इस पर ध्यान ही नहीं देना चाहते।