इटारसी। शहर के लिए शनिवार का दिन खुशियां लेकर आया। पहले तो प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आज शहर के आवासहीन सौ परिवारों को अपना खुद का आशियाना मिल गया। सुबह से दोपहर तक नपाध्यक्ष और उनके साथी पार्षदों ने शहर के विभिन्न वार्डों में स्वयं जाकर मकान मालिकों का गृह प्रवेश कराया, मुंह मीठा कराया और गुलदस्ता तथा श्रीफल भेंट करके शुभकामनाएं दीं। दूसरी खुशी शाम को आयी जब स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के रिजल्ट घोषित हुए। इसमें शहर को प्रदेश में 346 नगर पालिकाओं में से नौवा स्थान हासिल हुआ है, जबकि देश में वेस्ट जोन के 875 नगरीय निकायों में इसे 92 वे स्थान मिला है।
आज प्रदेश के इंदौर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कई विकास परियोजना की आधारशिला रखी साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकानों का ई-लोकार्पण भी किया। दोपहर में ई-लोकार्पण कार्यक्रम हुआ और शाम को नगर पालिका परिषद की स्वच्छता के लिए की गई मेहनत के नतीजे आ गए। शहर स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में देश के वेस्ट जोन में 92 नंबर पर रहा तो प्रदेश में उसे नौवा स्थान हासिल हुआ है। शहर ने देश में एक लाख से कम जनसंख्या वाले 875 नगरीय निकायों में 92 और प्रदेश में नौवा स्थान हासिल किया।
मिला खुद का आशियाना
शहर के सौ परिवारों को अपना आशियाना मिल गया है। पक्की छत और मकान के मालिक बन गए हैं आज से एक सैंकड़ा परिवार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंदौर से प्रधानमंत्री आवास के अंतर्गत बने मकानों का ई-लोकार्पण किया। इधर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सुधा अग्रवाल, सीएमओ अक्षत बुंदेला, सभापति रेखा मालवीय, सरोज उईके, पार्षद गीता पटेल, मंजू किशन मालवीय ने हितग्राहियों के घर पहुंचकर उनकी मौजूदगी में पूरे विधि-विधान से गृह प्रवेश कराया। सुबह बंगलिया में साईंनाथ बेकरी के पास से गृह प्रवेश कार्यक्रम शुरु किया और दोपहर में न्यास कालोनी के पास स्थित झुग्गी बस्ती में बने मकानों में गृहप्रवेश कराया।
प्रधानमंत्री का भाषण सुना
मुख्य समारोह नपा सभागार में हुआ जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हितग्राहियों को दिखाया। हितग्राहियों का शुभकामना पत्र भी दिए। नपाध्यक्ष श्रीमती अग्रवाल ने सभी हितग्राहियों को मकान मिलने की बधाई दी और कहा कि नरेन्द्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने गरीबों को पक्के मकान प्रदान किए हैं। कार्यक्रम को सीएमओ अक्षत बुंदेला, भाजपा नगर अध्यक्ष नीरज जैन, उपाध्यक्ष अरुण चौधरी, रेखा मालवीय ने भी संबोधित किया। संचालन जयकिशोर चौधरी ने किया। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष मनजीत कलोसिया अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
सालभर की मेहनत रंग लायी
स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 की घोषणा के बाद से नगर पालिका ने तैयारी शुरु कर दी थी। डोर-टू-डोर सर्वे, कचरा वाहनों से कचरा एकत्र करना, स्वच्छता दूतों को तैयार करना, गीला और सूखा कचरा पृथककरण के अलावा पब्लिक फीड बैक, जागरुकता रैली, स्कूलों में बच्चों की ड्राइंग काम्पिटीशन, पोस्टकार्ड से लोगों से सफाई का निवेदन, जो लोग निवेदन से नहीं मानें उनको बीन बजाकर चेताना, नुक्कड़ सभा, डाक्यूमेंट्री का प्रदर्शन, वॉल पेंटिंग, कठपुतली नृत्य जैसे कई आयोजन नपा ने पिछले ढाई माह में तेजी से कराए। वैसे तो प्रयास बीते एक वर्ष से चल रहे थे, अंतिम ढाई माह काफी तेज गति से काम हुए हैं। नगर पालिका को पब्लिक फीडबैक में 1400 में से 1218.5 अंक मिले। इसके साथ ही सर्विस लेबल प्रोग्रेस में 1475 में 275.61, फील्ड विजिट में 1200 में से 1153.75 अंक मिले। कुल जमा 4000 में से 2648 अंक हासिल करके यह रैंक हासिल हुई है। सर्विस लेबल प्रोग्रेस में अंक कम होने से नपा रैंक में पिछड़ गई, हालांकि टॉप टेन में जगह तो आ ही गई है। स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश में टॉप टेन और देश में टॉप-100 की रैंक मिलने पर शाम को नपा परिसर में अधिकारियों, कर्मचारियों और जन प्रतिनिधियों ने खुशियां मनायी। मिठाई बांटी और पटाखे फोड़े और आतिशबाजी की गईं। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल, स्वच्छता समिति सभापति राकेश जाधव, सीएमओ अक्षत बुंदेला, स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी, सब इंजीनियर आदित्य पांडे, भाजयुमो नगर अध्यक्ष राहुल चौरे, कमलकांत बडग़ोती, गोपाल शर्मा, जगदीश पटेल सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
इनका कहना है…!
आज शहर के लिए दो गौरव करने वाले क्षण मिले। एक तो सौ परिवारों को उनके स्वयं के मकान मिल गए। दूसरा स्वच्छ सर्वेक्षण के नतीजे आ गए जिसमें शहर को प्रदेश में नौवी और देश में 92 वी रैंकिंग मिली है। शहर को हमारी बधाई और सहयोग के लिए सभी को धन्यवाद। हम स्टार रेटिंग के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, शहर अगले वर्ष स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए सहयोग करने तैयार रहे, हम प्रथम स्थान पर आने के लिए और मेहनत करेंगे।
अक्षत बुंदेला, सीएमओ
जिनको आज उनके मकान मिलने के बाद गृह प्रवेश हुआ उनको बधाई एवं शुभकामनाएं। स्वच्छता सर्वेक्षण के जो नतीजे आए, वह शहर के लोगों के मिले सहयोग, संपूर्ण परिषद के प्रयास और संपूर्ण अधिकारी-कर्मचारियों के अथक प्रयास का नतीजा है। प्रदेश में हम टॉप-10 में और देश में वेस्ट जोन में टॉप-100 में आए हैं। यह गौरव के क्षण हैं, आगामी वर्षों में परिषद और अधिकारी-कर्मचारी और मेहनत करेंगे ताकि नंबर वन आ सकें।
सुधा अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष