इटारसी। कालेज में सत्र 2020-21 की प्रवेश प्रक्रिया से पूर्व कॉलेज चलो अभियान के तहत शासकीय कन्या महाविद्यालय ने छात्राओं को प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी और शासकीय योजनाओं से अवगत कराया। इस दौरान कालेज के प्रतिनिधि शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजगंज, शासकीय नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरानी इटारसी, कुसुम मालपानी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जुझारपुर, सेंट मैरी स्कूल, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इटारसी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पथरोटा, महावीर जैन स्कूल, शासकीय कृषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पवारखेड़ा में पहुंचे और कालेज में मिलने वाली सरकारी योजना की जानकारी दी।
कॉलेज चलो अभियान के तहत डॉ. संजय आर्य ने 12 वीं में अध्यययनरत छात्राओं को पावर पाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से उच्च शिक्षा विभाग में ऑनलाइन प्रवेश संबंधित जानकारी, छात्राओं के हितार्थ प्रचलित योजना समस्त प्रकार की छात्रवृत्ति, एनएसएस, एनसीसी व्यक्तित्व विकास, कॅरियर मार्गदर्शन योजना, मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना, मुख्य मंत्री जनकल्याण योजना, आवास योजना, प्रतिभा किरण, गांव की बेटी, छात्रावास योजना, महाविद्यालय की उपलब्धि, क्रीड़ा संबंधित जानकारी, विश्व बैंक परियोजना, रूसा एवं महाविद्यालय में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं से अवगत कराया। प्राचार्य डॉ. कुमकुम जैन ने कहा कि कॉलेज चलो अभियान का मुख्यि उद्देश्य छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु महाविद्यालय में प्रवेश लेने हेतु प्रेरित करना है। महाविद्यालय के शिरीष परसाई, रविन्द्र चौरसिया, सुषमा चौरसिया, प्रियंका भट्ट ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में संपर्क किया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
स्कूलों में छात्राओं से मिलने पहुंचे कालेज के प्रतिनिधि

For Feedback - info[@]narmadanchal.com