स्वास्थ्य कार्यकर्ता कर रहे हैं कोरोना संबंधी सर्वे कार्य

Post by: Manju Thakur

इटारसी। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु नगर में चिन्हित कंटेनमेंट क्षेत्रों सहित सभी वार्डो में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा व्यापक स्तर पर कोरोना संबंधी सर्वे कार्य किया जा रहा है। आशा कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा डोर टू डोर भ्रमण कर नगर के रहवासियों को रोग प्रतिरोधक आयुष चूर्ण, त्रिकटु काढ़ा एवं होम्योपेथी दवा आर्सनिक एलबम 30 का वितरण एवं दवाईयों के सेवन की विधि बताई जा रही है।
स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा सर्वे कार्य में होम क्वारेन्टाइन एवं अन्य सभी परिवारों की कोरोना संबंधी स्क्रीनिंग की जा रही है एवं कोरोना से बचाव हेतु स्वास्थ्य शिक्षाएं एवं आवश्यक सावधनी रखने हेतु जागरूक किया जा रहा है। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन एवं शासन के नियमों का पालन करने के लिए अनुरोध किया जा रहा है। जिससे हमारे क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो सके। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं में रीता डे, आशा ठाकुर, ममता, मीना भैंसारे, छाया आठनेरे, कमलेश चौधरी आदि द्वारा कोरोना संबंधी सर्वे कार्य में सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!