होशंगाबाद। रामनवमी के अवसर पर पीपल चौक में संविदा संघ के तत्वावधान में सुंदरकाण्ड का पाठ सभी संविदा कर्मियों ने किया एवं भगवान राम का जन्मदिन मनाते हुए सभी ने नियमितिकरण एवं समान कार्य समान वेतन हेतु प्रार्थना की।
आज रविवार का अवकाश एवं रामनवमी का त्यौहार होने के बाद भी संविदा कर्मचारी हड़ताल स्थल पीपल चैक पर उपस्थित हुये एवं पंचायत ग्रामीण विकास विभाग सहित समस्त 34 विभागों के संविदा कर्मीयों द्वारा उपस्थिति दी। आज अड़ताल के 11 दिन पूर्ण हो गये हैं परन्तु शासन के किसी भी प्रकार की निर्णय संविदा कर्मीयों को नहीं दिया गया है इसी कारण सभी संविदा कर्मचारी अधिकारी अनिष्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं। होषंगाबाद जिले के समस्त विभागों के संविदा संघ के अध्यक्ष आषीष शर्मा ने बताया कि जब तक शासन काई ठोस निर्णय लेकर संविदा संघ की मांग नहीं मानता है तब तक हड़ताल जारी रहेगी।
आज के सुन्दरकाण्ड के पाठ में मोहन बानिया, रामकुमार गौर, राकेश नागर, चेतना परसाई, प्रवीण माकवे, प्रिया कोरी, नीलू राय, शेफ्ता अंजुम, रूपेष तोमर, अर्चना रूसिया, मुकेष लोवंषी, पी एम विश्वकर्मा, अरविंद मेहरा, मनोज सोनी जयदीप वीरेन्द्र मेहर, नीलेश, दुर्गेश ठाकुर, नीरज सिंह, कविता पाठक अनुराधा मालवीय, भवानी गाडरिया, नितिन मालवीय, शैलेष उके, अनिल यादव एवं अंकित साहू सहित अन्य संविदा कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
हड़ताली संविदा संघ ने किया सुन्दरकांड का पाठ
For Feedback - info[@]narmadanchal.com