इटारसी। खेड़ा के मातापुरा क्षेत्र में बन रहे एक प्रधानमंत्री आवास में काम कर रहा एक मजदूर ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया जिससे वह करीब पचास फीसदी झुलस गया। घटना दोपहर 12 बजे के आसपास की बतायी जा रही है। उसे उपचार के लिए यहां सरकारी अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर होशंगाबाद रैफर कर दिया। उसका उपचार नर्मदा अस्पताल में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार बंगाली कालोनी खेड़ा का निवासी दिलीप सरकार पिता रसिक सरकार, 50 वर्ष, खेड़ा स्थित तालाब के पास मातापुरा में बन रहे रोहित यादव के मकान में काम कर रहा था। वह लोहे की छड़ें ऊपर ले जा रहा था कि इन छड़ों का पास से गुजर रही हाई टेंशन लाइन से संपर्क हो गया। उसे जोर का करंट लगा और उसके दोनों हाथ, बांया पैर और पीछ तथा सिर की त्वचा बुरी तरह से झुलस गयी। उसे मकान मालिक और उसका पड़ोसी तत्काल डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय लेकर आए। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद होशंगाबाद रैफर कर दिया है।