हादसे से बची बांद्रा-पटना एक्सप्रेस

इटारसी। 22971 बांद्रा-पटना एक्सप्रेस के कोच का स्प्रिंग टूटने की जानकारी मिलने के बाद आज उसे यहां रोककर कोच निकाला और इसके यात्रियों को अन्य कोच में बिठाकर ट्रेन को यहां से रवाना किया। जब यह ट्रेन सुबह करीब 9:20 बजे यहां आयी तो कर्मचारियों ने ट्रेन के एसी, ए-1 कोच का स्प्रिंग टूटा देखा। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर कोच को ट्रेन से अलग करने का निर्णय लिया। इस दौरान इस कोच में बैठे यात्रियों को उतारकर अन्य कोच में शिफ्ट किया गया। स्टेशन प्रबंधक एसके जैन ने बताया कि कोच को सिक घोषित कर ट्रेन से अलग किया और यात्रियों को अन्य स्लीपर कोच में शिफ्ट करने के बाद ट्रेन को यहां से रवाना किया है। ट्रेन को बिना कोच अलग किए यहां रवाना कर दिया जाता तो आगे जाकर हादसा होने की आशंका थी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!