हासे परीक्षा : 197 परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे

Post by: Rohit Nage

इटारसी। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हायर सैकेंड्री सर्टिफिकेट परीक्षा 2020 के संशोधित कार्यक्रम अनुसार आज शनिवार को प्रथम पाली में जिले के 68 परीक्षा केन्द्रों पर राजनीति शास्त्र का प्रश्न पत्र हल कराया गया। परीक्षा में कुल 5010 परीक्षार्थी दर्ज थे जिसमें से 4813 ने परीक्षा दी और 191 अनुपस्थित रहे। जिले के बाहर ये परीक्षार्थी छह हैं और बाहर से आए परीक्षार्थियों की दर्ज संख्या 20 में से 18 पेपर देने पहुंचे थे। आज भी कोई नकल प्रकरण नहीं बना है।
दूसरी पाली में जिले के पांच परीक्षा केन्द्रों पर व्यवसायिक शिक्षा विषय का प्रश्न पत्र हल करने सात परीक्षार्थी उपस्थित हुए। इसके अलावा शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य विषय के प्रश्न पत्र में कुल दर्ज संख्या 44 में से 42 उपस्थित तथा दो अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए दोपहर 2 से 5 बजे तक राजनीति शास्त्र विषय का प्रश्न पत्र था जिसमें 25 में से 23 परीक्षार्थी हाजिर हुए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!