इटारसी। रेलों में यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने समय-समय पर कुछ ट्रेन चलायी जाती हैं। इसी श्रंखला में विभाग ने हैद्राबाद और जयपुर के बीच गाड़ी संख्या 02731/02732 हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस 17 अगस्त से 2 दिसंबर 2018 तक दोनों दिशाओं में चलाने का निर्णय लिया है। ये गाड़ी इटारसी एवं भोपाल स्टेशन पर भी हाल्ट लेगी।
17 अगस्त से 30 नवंबर तक गाड़ी संख्या 02731 हैदराबाद-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को हैदराबाद स्टेशन से प्रस्थान कर रविवार को जयपुर स्टेशन पहुंचेगी। 19 अगस्त से 2 दिसंबर तक गाड़ी संख्या 02732 जयपुर-हैदराबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को जयपुर स्टेशन से प्रस्थान कर मंगलवार को हैदराबाद स्टेशन पहुंचेगी। हैद्राबाद से चलने वाली 02731 हैदराबाद-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस शनिवार को दोपहर 12:30 बजे इटारसी और दोपहर 2:25 बजे भोपाल पहुंचेगी। जयपुर से रविवार को चलने वाली 02732 जयपुर-हैदराबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस सोमवार को सुबह 6:16 बजे भोपाल और 8:15 बजे इटारसी पहुंचेगी।
इस ट्रेन में में 1 द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, 5 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी,10 शयनयान श्रेणी, 3 सामान्य श्रेणी एवं 2 एलएलआरएम सहित 21 कोच रहेंगे। यह गाड़ी मार्ग में सिकंदराबाद, मेढचल, केमारेड्डी, निजामाबाद, धर्माबाद, मुदखेड़, नांदेड़, पूर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, बुरहानपुर, खंडवा, इटारसी, भोपाल, उज्जैन, नागदा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तोडग़ढ़, चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर, मदार जंक्शन, किशनगढ़ एवं फुलेरा स्टेशनों पर रुकेगी।