होशंगाबद जिला खुले में शौच से मुक्त

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत होशंगाबाद जिला को खुले में शौच मुक्त करने के लिए किए उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य स्वच्छता मिशन ग्रामीण द्वारा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीसी शर्मा को 12 मई को रविन्द्र भवन परिसर में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केन्द्रीय मंत्री सुश्री उमा भारती ने सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शर्मा के नेतृत्व में होशंगाबाद जिले की सभी जनपद पंचायत खुले में शौच से मुक्त हुई हैं। श्री शर्मा के इस उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए राज्य स्वच्छता मिशन ग्रामीण भोपाल द्वारा उनका चयन स्वच्छता सम्मान के लिए किया था। समारोह में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव भी मौजूद थे।

error: Content is protected !!