होशंगाबाद। माँ नर्मदा के घाट पर युवाओं ने किया श्रमदान। नगर की जय हो सामाजिक कल्याण समिति द्वारा निरंतर घाटों पर सफाई अभियान जारी है। इसी श्रृंखला में समिति के सदस्यों द्वारा स्थानीय परमहंस सर्किट हाउस घाट पर श्रमदान किया गया। समिति के सदस्यों ने घाट के तटों पर झाड़ू लगाकर कूड़े को एकत्त्रित कर कूड़े दान में डाला। श्रद्धालुओं से माँ नर्मदा जी को स्वच्छ रखने की अपील की। सफाई करने वालों में समिति के अध्यक्ष अर्पित मालवीय समेत सदस्य कामेश नेमा, अंकित सागर, विवेक वर्मा, अर्पित सोनी, प्रीतम चक्रवर्ती, रवि रैकवार, सुजीत कैथवास, राम रजक, करन गंगारे, सागर पटैल आदि सदस्य उपस्थित रहे।