अब कुपोषित बच्चें और उनके परिवार होंगे योजना से लाभांवित

अब कुपोषित बच्चें और उनके परिवार होंगे योजना से लाभांवित

मुहिम चलाकर प्रत्येक कुपोषित बच्चों एवं उनके परिवारों को योजनाओं से लाभान्वित किया जाए

होशंगाबाद। जिले में हितग्राहियों को कोविड वैक्सीनेशन का कार्य पूरी गंभीरता एवं जिम्मेदारी से किया जाए। वैक्सिनेशन के सभी सत्र स्थलों पर व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखीं जाए। सभी पात्र जनों को कोविड वैक्सीनेशन का पूरा लाभ मिले यह सुनिश्चित करें। किसी भी स्तर पर कोई कमी न रहें, लापरवाही पाए जाने पर संबंधित सेंटर के नोडल अधिकारी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। यह निर्देश कलेक्टर धनंजय सिंह ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर सिंह ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कोविड वैक्सीनेशन, पीसीपीएनडीटी एक्ट, कुपोषण सहित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।

योजनाबद्ध तरीके से वैक्सीनेशन किया जाए
कोविड वैक्सिनेशन के सभी सत्र स्थलों पर हितग्राहियों के बैठक, पेयजल आदि की बेहतर व्यवस्थाएं की जाए। सत्र स्थलों पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का गंभीरता से पालन किया जाए। प्रत्येक सेंटर पर योजनाबद्ध तरीके से सफलतापूर्वक वैक्सीनेशन कार्य संचालित किया जाए।

अल्ट्रासोनोग्राफी सेंटरों को नोटिस जारी
जिले में संचालित सभी अल्ट्रासोनोग्राफी केंद्रों की विस्तृत समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि पीसीपीएनडीटी एक्ट के प्रावधानों के तहत ही सभी अल्ट्रासोनोग्राफी सेंटरों का संचालन हो यह सुनिश्चित कराएं। उन्होंने फॉर्म एफ के ऑनलाइन प्रविष्टि ना करने वाले सेंटरों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि पीसीपीएनडीटी एक्ट का उल्लंघन करने वाले सेंटरों के विरुद् कठोर कार्रवाई की जाए।

पोषण आहार का सुचारू वितरण करे
सभी सेक्टर सुपरवाइजर ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका द्वारा अपने अपने क्षेत्रों मे एक एक कपोषित बच्चों से नियमित गृह भेंट करें तथा पोषण आहार का सुचारू रूप से वितरण किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग समन्वय स्थापित कर जिले में कुपोषण से मुक्ति की दिशा में बेहतर प्रयास करें। कलेक्टर श्री सिंह ने मुहिम चलाकर इस पखवाड़े प्रत्येक कुपोषित बच्चे एवं उनके परिवारों को स्वास्थ्य सहित विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को दिए।

30 सत्र स्थलों पर किया जाएगा कोविड वैक्सिनेशन
जिले में कोविड वैक्सीनेशन अभियान दूसरा चरण सुचारू रूप से जारी हैं। इस सप्ताह से सोमवार ,बुधवार, गुरुवार एवं शनिवार 30 सत्र स्थलों पर कोविड वैक्सिनेशन प्रातः 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक संचालित किया जाए। बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती मोहिनी शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दिनेश कौशल ,जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री ललित डेहरिया सहित सभी विकास खंड चिकित्सा अधिकारी परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सेक्टर सुपरवाइजर उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!