आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 03 प्रकरण पंजीबद्ध
होशंगाबाद/ सोहागपुर। जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन आबकारी विभाग की टीम ने सोहागपुर थाना के अंतर्गत ग्राम डूंडाखापा के नाले में मुखबिर की सूचना के तलाशी की कार्रवाई की। इस दौरान लगभग 1100 किलोग्राम अवैध महुआ लहान जब्त कर मौके पर नष्ट किया गया, लाहन को बोरियों में भरकर छुपाए गया था । तत्सबंध मे जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर ने बताया कि इसके साथ साथ लावारिस अवस्था में अलग अलग स्थानों पर लगभग 40 लीटर लावारिस हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही है। जप्त महुआ लहान एवं मदिरा की कीमत लगभग ₹90,000 आंकी गई है कार्रवाई में आबकारी अधिनियम के तहत 3 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक सोहागपुर वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, महेश सैनिक, मदन गिरी गोस्वामी एवं दशरथ पटेल का विशेष योगदान था।