12 दिसंबर : रामजी की निकलेगी बारात, सारा शहर बनेगा बाराती

श्रीराम विवाहोत्सव एवं नि:शुल्क सामूहिक विवाह समारोह 
इटारसी। श्री राम विवाह महोत्सव एवं नि:शुल्क सामूहिक विवाह इस वर्ष 12 दिसंबर, बुधवार को देवल मंदिर पुरानी इटारसी में 34 वे वर्ष में आयोजित होगा। श्रीराम विवाह एवं सामूहिक विवाह के कार्यक्रम यहां 7 दिसंबर, शुक्रवार की रात 8 बजे सुंदरकांड एवं रामलीला का मंचन से प्रारंभ हो जाएंगे। 8 दिसंबर शनिवार को सुबह 9 बजे सीताराम अखण्ड कीर्तन। 9 दिसंबर, रविवार को शाम 5 बजे भजन श्रंखला, 10 दिसंबर, सोमवार को सुबह 9 बजे महिला मंडल द्वारा रामसत्ता, 11 दिसंबर, मंगलवार को सुबह 10 बजे मण्डपाच्छादन एवं सत्यनारायण कथा, 12 दिसंबर, बुधवार को 9 बजे कन्या भोज एवं भंडारा, शाम 7 बजे आध्यात्मिक प्रवचन, रात्रि 9 बजे देवी जागरण, 10 बजे बारात स्वागत, 11 बजे जयमाला एवं प्रीतिभोज, 12 बजे पाणिग्रहण संस्कार, 13 दिसंबर, गुरुवार को सुबह 7 बजे विदाई समारोह होगा।

12 को लगेगी भव्य बारात
श्रीराम जी के विवाह के साथ नि:शुल्क विवाह भी होंगे और भगवान की बारात के साथ सामूहिक विवाह में शामिल दूल्हों की भी बारात निकाली जाएगी और शहर के हजारों श्रद्धालु इसमें बाराती होंगे। 12 दिसंबर की शाम 6 बजे श्री द्वारिकाधीश मंदिर तुलसी चौक से श्रीराम एवं नि:शुल्क विवाह समारोह में शामिल दूल्हों की बारात निकलेगी जो शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई श्री देवल मंदिर पुरानी इटारसी पहुंचेगी। श्रीराम विवाह महोत्सव के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियां श्री देवल मंदिर काली समिति के सदस्यों द्वारा प्रारंभ कर दी गई है।

अब तक दो दर्जन जोड़े
समिति सूत्रों के अनुसार अब तक नि:शुल्क विवाह समारोह के लिए करीब दो दर्जन जोड़ों की सहमति प्राप्त हो गयी है, समिति का प्रयास है और अधिक से अधिक लोग इस सामूहिक विवाह समारोह का लाभ उठाएं। समिति के जयप्रकाश पटेल के अनुसार विवाह पूर्णत: नि:शुल्क और भारतीय संस्कृति और हिन्दू परंपरानुसार होंगे और विवाह समारोह में शामिल होने के लिए अभिभावकों को वर-वधुओं के आधार कार्ड, आयु संबंधी प्रमाण पत्र, मूल निवासी, जाति, शैक्षणिक प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज तीन फोटो अनिवार्य है। विवाह में देशभर के परिवार शामिल हो सकते हैं।
gold01018

Sai Krishna1

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!