12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस जबलपुर से 13 घंटे री-शेड्यूल

Post by: Rohit Nage

Summer special train between Pune-Gorakhpur-Pune will pass through Itarsi.

इटारसी। हजरत निजामुद्दीन (Hazrat Nizamuddin) से चलकर जबलपुर (Jabalpur) जाने वाली गाड़ी संख्या 12191 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस (Hazrat Nizamuddin-Jabalpur Express) के आज 27 जनवरी 2024 को जबलपुर स्टेशन पर विलम्ब से पहुंचने के कारण री-शेड्यूल (Re-Schedule) की गई है।

जबलपुर स्टेशन से 17.45 बजे प्रस्थान कर गन्तव्य को जाने वाली गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस को 13.00 घंटे री-शेड्यूल किया गया है। यह गाड़ी जबलपुर स्टेशन से 28 जनवरी 2024 को 06.45 बजे गन्तव्य के लिए रवाना होगी। तदनुसार मार्ग के स्टेशनों पर विलंबित हो सकती है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!