14 को श्रीवास्तव को कोर्ट में पेश करेगी पुलिस

Post by: Manju Thakur

इटारसी। फर्जी प्लॉट की रजिस्ट्री मामले में कोर्ट से दो दिन की रिमांड पर चल रहे आरोपी नगर पालिका के सहायक राजस्व निरीक्षक संजीव श्रीवास्तव को पुलिस बुधवार को कोर्ट में पेश करेगी। संजीव श्रीवास्तव की दो दिन की रिमांड खत्म हो गयी है और इस अवधि में पुलिस ने उसे कई जगह ले जाकर दस्तावेज जब्त करने की कोशिश की है, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी है।
फर्जी रजिस्टरी के मामले में न्यायालय से दो दिनों की पुलिस रिमांड पर रहे संजीव श्रीवास्तव से पुलिस दो दिन पूछताछ की ओर जरूरी दस्तावेजों को जब्त करने की कार्रवाई के लिए आरोपी को पुलिस उसकी ससुराल केसला भी लेकर गयी। आरोपी गिरफ्तार होने से पहले केसला में अपनी ससुराल में रह रहा था। इसके अलावा पुलिस उसके गांधीनगर स्थित घर भी गयी थी जहां उसके परिजनों की मौजूदगी में तलाशी ली गई। मंगलवार को जांच अधिकारी एएसआई एचएस शुक्ला के साथ पुलिस कर्मी उसे नगरपालिका कार्यालय भी ले गये। जांच अधिकारी श्री शुक्ला ने बताया कि आरोपी को 14 अगस्त को न्यायालय में पेश किया जाएगा। श्री शुक्ला ने बताया कि दो दिन की रिमांड पर कुछ खास हासिल नहीं हो सका है।

error: Content is protected !!