ग्राम बोरतलाई में लगे नेत्र शिविर में 15 मोतियाबिंद के मरीज मिले

Post by: Rohit Nage

15 cataract patients found in the eye camp organized in village Bortlai

इटारसी। बाबा गोदड़ी वाला धाम इटारसी व सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़ के सहयोग से 9 नवंबर दिन शनिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बोरलाई ग्राम पंचायत भवन में फ्री आंख जांच शिविर लगाया गया। शिविर में 70 महिला एवं 50 पुरुषों की आंखों की जांच निशुल्क की गई जिसमें 15 मरीज मोतियाबिंद के पाए।

उन्हें 17 नवंबर दिन रविवार को सुबह 9 बजे विशेष बस द्वारा सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़ भिजवाया जाएगा। मरीजों का आना-जाना, ऑपरेशन, रुकना, खाना, लैंस टोटल फ्री रहेगा। बाबा गोदड़ी वाला धाम समिति के सचिव सनमुखदास सनी चेलानी ने बताया नेत्र विशेषज्ञ सुमित सेन, हेल्थ वर्कर कनक ठाकुर, डाटा ऑपरेटर राधिका तिलोतिया, ग्राम सरपंच श्रीमती लाली पटेल, सचिव नीलेश महंत, चंद्रदास, शेखर महंत का विशेष सहयोग रहा।

error: Content is protected !!