होशंगाबाद। जिले में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत सोमवार को 1542 नागरिकों को कोविड का टीका लगाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश कौशल ने बताया कि 19 अप्रैल को जिले के 38 स्वास्थ्य केन्द्रों में कोविड टीकाकरण का कार्य सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया। आज 45 वर्ष व अधिक आयु के 1308 नागरिकों को कोविड का टीका लगा जिनमें होशंगाबाद में 310, पिपरिया में 130, और इटारसी में 310 डोलरिया में 131 एवं सुखतवा में 54, बनखेड़ी में 146, सोहागपुर में 95, बाबई में 69 और सिवनीमालवा में 200 लोगो को कोविड का टीका लगाया गया। इसी तरह से 134 फ्रंट लाइन एवं हैल्थ केयर वर्करों को प्रथम एवं दूसरा डोज लगाया गया। जिनमे होशंगाबाद में 24, सुखतवा में 91, पिपरिया में 08, बाबई में 03, डोलरिया में 02, बनखेड़ी में 01, सिवनीमालवा में 02 और इटारसी में 03 को लगे हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश कौशल ने 45 वर्ष व अधिक उम्र के नागरिकों से अपील की है कि कोविड का टीका पूर्णतः सुरक्षित है, बिना किसी भ्रम के अनिवार्य रूप से टीकाकरण करवाएं।