दसवी की परीक्षा में 17452 ने दिया पहला पेपर, 736 अनुपस्थित

Post by: Rohit Nage

इटारसी। आज मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board of Secondary Education) का दसवी का पहला पेपर हिन्दी का था। पहले पेपर में नियमित और स्वाध्यायी मिलाकर 17452 परीक्षार्थियों ने हिन्दी का पेपर हल किया जबकि 736 अनुपस्थित रहे। कुल 18188 परीक्षार्थी दर्ज थे।नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले के 7 विकासखंड में 74 परीक्षा केन्द्रों पर दसवी कक्षा का पेपर आयोजित था। उडऩ दस्ते ने परीक्षा केन्द्रों पर जाकर आकस्मिक निरीक्षण किया। आज कोई भी नकल प्रकरण नहीं मिला है। नर्मदापुरम विकासखंड में 4438, माखननगर में 1852, सोहागपुर में 2321, पिपरिया में 2710, बनखेड़ी में 1831, सिवनी मालवा में 2666 और केसला में 1634 बच्चों ने परीक्षा दी। इटारसी के शासकीय कन्या उमा शाला पुरानी इटारसी, शासकीय बालक शाला पीपल मोहल्ला, फ्रेन्ड्स हायर सैकंड्री स्कूल, शासकीय कन्या उमा शाला सूरजगंज, सरस्वती हायर सैकंड्री स्कूल और मेहरागांव स्कूल में परीक्षा केन्द्रों पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी (Sub-Divisional Officer Revenue Madan Singh Raghuvanshi) के नेतृत्व में उडऩदस्ते ने जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान 14 दिव्यांग विद्यार्थियों ने भी परीक्षा दी। परीक्षा केन्द्रों पर तापमान मापने के लिए यंत्र थे तो सेनेटाइजर (Sanitizer) की व्यवस्था भी थी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!