बेटे की मृत्यु का बाद सम्बल के 2 लाख बनेंगे बुजुर्ग महिला का सहारा

बेटे की मृत्यु का बाद सम्बल के 2 लाख बनेंगे बुजुर्ग महिला का सहारा

इटारसी। वार्ड 27 में रहने वाली आशा शर्मा के पति की मृत्यु के बाद कैंसर की बीमारी से जूझ रही आशा शर्मा को शासकीय मदद के रूप में मिली ₹2,00,000 की राशि सहारा बनेगी। 70 वर्षीय इस बुजुर्ग महिला का बेटा भी बीमारी के चलते चल बसा था। पार्षद राकेश जाधव (Councilor Rakesh Jadhav) ने प्रयास करके महिला को ₹2,00,000 की शासकीय मदद उपलब्ध कराई। आशा शर्मा के साथ उनकी सास भी रहती है और इन लोगों का कोई सहारा भी नहीं है। ऐसे में पार्षद श्री जाधव ने प्रयासों से यह मदद उपलब्ध कराई। आज सीएमओ हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patale) और वार्ड विकास समिति के अध्यक्ष नवनीत कोहली (Chairman Navneet Kohli) तथा नगर पालिका में स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी ( Cleanliness Inspector RK Tiwari) के साथ पहुंच कर महिला को यह राशि प्रदान की। राशि मिलने के बाद महिला ने कहा कि उनका खुद का बेटा तो नहीं रहा, लेकिन पार्षद राकेश जाधव बेटे (Councilor Rakesh Jadhav son) का फर्ज अदा कर रहे हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!