इटारसी। भारतीय किसान संघ ने आज मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार पूनम साहू (Tehsildar Poonam Sahu) को ज्ञापन देकर किसानों की समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग की। संघ के तहसील अध्यक्ष श्रीराम दुबे (Tehsil President Shriram Dubey) ने बताया कि सहकारी समितियों के कर्मचारियों की हड़ताल के चलते किसानों के गेहूं पंजीयन कार्य रूके हुए हैं, किसान परेशान हैंं। पंजीयन हेतु वैकल्पिक व्यवस्था की जाए जिससे किसानों को असुविधाएं न हों तथा सिकमी, खोटदार किसानों का पंजीयन पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरल तरीके से किये जावे । गेहूं उपार्जन के पंजीयन की अंतिम तिथि को बढ़ायी जावे क्योंकि अभी तक लगभग 15 प्रतिशत किसानों के पंजीयन कार्य ही हो पाए है। इसके अलावा रबी फसल सिंचाई (Rabi Crop Irrigation) हेतु नहर के पानी की अंतिम तिथि बढ़ायी जाये, इटारसी तहसील के अंतर्गत किसानों का अंतिम पानी बकाया है। जंगली जानवरों द्वारा किसानों के खेतों में फसलों को अत्यधिक नुकसान पहुंचाया गया है, शीघ्रता से वन विभाग एवं प्रशासन के संयुक्त दल द्वारा सर्वे कार्य कराया जाये ।भारतीय किसान संघ ने शीघ्रता से समस्त मांगों के निराकरण की मांग की है। मांग पूूरी न होने पर उग्र आंदोलन करनें की चेतावनी दी है। ज्ञापन देते समय भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष श्रीराम दुबे, जिला उपाध्यक्ष मोरसिंह राजपूत , जिला प्रवक्ता रजत दुबे , तहसील मंत्री लीलाधर राजपूत , तहसील उपाध्यक्ष श्यामशरण तिवारी,युवा वाहिनी संयोजक सुनील चौहान,राजू तोमर,तहसील उपाध्यक्ष अधिवक्ता नेपाल यादव, जगदीश कुशवाह,डोरीलाल राजपूत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।