भोपाल। नवरात्रि के अवसर पर माता शारदा के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों (Special train) का दो मिनट का हाल्ट देने का निर्णय लिया है।
पश्चिम मध्य रेलवे जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार रेल प्रशासन द्वारा शारदीय नवरात्रि पर्व के अवसर पर मैहर में आयोजित होने वाले मां शारदा नवरात्रि मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 08 जोड़ी स्पेशल गाडिय़ों का मैहर स्टेशन पर आज 7 अक्टूबर 2021 से 20 अक्टूबर 20201 तक 2 मिनट का हाल्ट प्रदान किया गया है।
गाड़ी संख्या 01055/01056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल, 01059/01060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- छपरा -लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल, 02669/02670 चेन्नई-छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस स्पेशल, 02791/02792 सिकन्दराबाद-दानापुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस स्पेशल, 09051/09052 बलसाड़-मुजफ्फरपुर-बलसाड़ एक्सप्रेस स्पेशल, 05645/05646 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल, 09045/09046 सूरत-छपरा-सूरत एक्सप्रेस स्पेशल, 02293/02294 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रयागराज जंक्शन -लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल गाडिय़ां 07 से 20 अक्टूबर 2021 तक मैहर स्टेशन पर 2 मिनट का हाल्ट लेकर गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेंगी।