23 को को होगा सुपोषण मेला और मोबाइल कोर्ट

इटारसी। केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान भोपाल द्वारा 23 जनवरी को दोपहर 12 बजे से कवि भवानीप्रसाद मिश्रा सांस्कृतिक भवन में सुपोषण मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले का उद्देश्य होशंगाबाद जिले के कुपोषित बच्चों एवं महिलाओं में पोषण का स्तर बढ़ाना है।

जिला मुख्यालय पर मोबाइल कोर्ट 23 को
आयुक्त, नि:शक्तजन, मप्र भोपाल की मोबाइल कोर्ट जिला मुख्यालय स्थित जिला पंचायत के सभाकक्ष में 23 जनवरी को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक लगेगी। नगर पालिका में सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सुश्री शिखा मालाकार ने बताया कि मोबाइल कोर्ट में शिकायतों की सुनवाई होगी।
उन्होंने बताया कि मोबाइल कोर्ट में दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने संबंधी शिकायत की जा सकेगी। इसी तरह से 18 वर्ष तक की आयु के दिव्यांग बच्चों के नि:शुल्क एवं उचित वातावरण में शिक्षा से संबंधित शिकायत, शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश में आरक्षण से संबंधित शिकायत, शासकीय रोजगार/नौकरियों में आरक्षण से संबंधित शिकायत, गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम में आरक्षण से संबंधित शिकायत, दिव्यांग व्यक्तियों को दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के तहत शासकीय आदेश, अन्य सरकारी निर्देशों आदि के तहत प्रदत्त एवं सुविधाओं से संबंधित शिकायत, दिव्यांगता के आधार पर किसी भी प्रकार के भेदभाव संबंधी शिकायत सहित अन्य शिकायतें जो दिव्यांगों के अधिकारों का हनन करती हों, की जा सकती है। मोबाइल कोर्ट में इन शिकायतों पर सुनवाई कर निराकरण किया जा सकेगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!