तवानगर को राजस्व ग्राम बनाने सौंपा मांग पत्र

Post by: Manju Thakur

इटारसी। तवानगर की लंबित समस्या राजस्व ग्राम बनाने एवं पेयजल व्यवस्था में सुधार के लिए आज जनपद सदस्य मनोज गुलबाके एवं तवा बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट भूपेश माथुर ने सांसद राव उदयप्रताप सिंह और विधायक प्रेमशंकर वर्मा से मुलाकात की और मांगपत्र सौंपा।
इस दौरान दोनों नेताओं ने तवानगर की पेयजल समस्या के निराकरण की दिशा में पहल करते हुए सांसद निधि से एक ट्यूबवेल स्वीकृत कर दिया है साथ ही राजस्व ग्राम के संबंध में 30 जनवरी के बाद संसद के सत्र में केन्द्र सरकार के समक्ष इस बात को उठाने का आश्वासन दिया है।

error: Content is protected !!