सीनियर स्टेट हॉकी प्रतियोगिता में शामिल होंगी प्रदेश की 30 टीमें

Post by: Poonam Soni

मैदान तैयार करने, दिन रात मेहनत कर रही है हॉकी होशंगाबाद की टीम

इटारसी। हॉकी होशंगाबाद (Hockey Hoshangabad) के तत्वावधान में हॉकी मप्र द्वारा गांधी मैदान में 14 फरवरी से होने वाली सीनियर स्टेट इंटरडिस्ट्रिक्ट हॉकी प्रतियोगिता (Senior State Inter District Hockey Competition) की जो टीमें शामिल हो रही हैं, उनकी सूची हॉकी मप्र ने जारी कर दी है। यह प्रतियोगिता 21 फरवरी तक चलेगी। इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर मप्र की टीम का चयन होगा।
सीनियर इंटरडिस्ट्रिक्ट हॉकी चैम्पियनशिप में मध्यप्रदेश के जबलपुर, सिवनी, कटनी, हरदा, बालाघाट, खंडवा, दमोह, सतना, खरगोन, रायसेन, रतलाम, उमरिया, ग्वालियर, बड़वानी, उज्जैन, अनूपपुर, सागर, शहडोल, टीकमगढ़, देवास, गुना, मंदसौर, मंडला, छिंदवाड़ा, शाजापुर, इंदौर, शिवपुरी, धार, बैतूल और होशंगाबाद की कुल 30 टीमें शामिल हो रही हैं।

Hockey2

मैदान पर हो रही मेहनत
गांधी मैदान पर प्रतियोगिता की तैयारी जारी है। दिन और रात में शहर के जूनियर और सीनियर प्लेयर मैदान तैयार करने में जुटे हैं। दिन और रात मैदान में पानी का छिड़काव करके उसे समतल किया जा रहा है। सफाई, के अलावा गैलरी की धुलाई की जा रही है। हॉकी होशंगाबाद के अध्यक्ष प्रशांत जैन ने बताया कि गांधी मैदान पर तकनीकि समिति से जुड़े वरिष्ठ खिलाड़ी माफी मेहनत कर रहे हैं, हमें भरोसा है कि उनकी मेहनत से ही हमें इस प्रतियोगिता को कराने में सफलता मिलेगी। सचिव कन्हैया गुरयानी ने बताया कि सीनियर प्लेयर्स के मार्गदर्शन में युवा खिलाड़ी मैदान को प्रतियोगिता के लिए तैयार कर रहे हैं, ताकि मैदान पर खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!