
रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ सख्त कार्यवाही जारी
2 ट्रैक्टर ट्रॉली किए गए जप्त
होशंगाबाद। जिला प्रशासन द्वारा रेत के अवैध उत्खन्न एवं परिवहन के खिलाफ लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार 9 फरवरी को नर्मदा ब्रिज के नीचे पुलघाट पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व होशंगाबाद आदित्य रिछारिया (Aditya Richaria) के निर्देशन में राजस्व एवं पुलिस की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए अवैध परिवहन करते पाए जाने पर 2 ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त की गई। जप्त वाहनों को मंडी परिसर होशंगाबाद में अभिरक्षा में खड़ा किया गया है। जप्त वाहनो पर रेत नियम 2019 नियमों के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किये जाकर सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किये जायेंगे।
TAGS 2 tractor trolleys seized2 tractor trolleys seized newsAditya RichariaSDM Aditya RichariaStrict action against illegal excavation and transport of sand