356 मरीजों की जांच कर दिया निशुल्क उपचार

Post by: Manju Thakur

इटारसी। पूज्य पंचायत सिंधी समाज के तत्वावधान में सिंधु सेवा समिति द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन संत कंवरराम सिंधी धर्मशाला में किया गया। इस अवसर पर मेडिकल विशेषज्ञ के साथ अन्य चिकित्सकों ने 356 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें निशुल्क उपचार दिया। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मरीजों की निशुल्क उपचार देने और गंभीर बीमारियों की जांच कर उचित परामर्श देने के उद्वेश्य से पूज्य पंचायत सिंधी समाज के तत्वावधान में सिंधु सेवा समिति द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। सिंधी कालोनी स्थित संत कंवरराम धर्मशाला में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में शहर के मेडिकल स्पेशलिस्ट डा ताविश अरोरा, शिशु विशेषज्ञ डा विवेक दुबे, दंत चिकित्सक डा संजय राघव और महिला रोग विशेषज्ञ डा आभा जैन ने अपनी निशुल्क सेवा देते हुए मरीजों की जांच की। सुबह 11 बजे से लेकर शाम चार बजे तक शिविर चला, जिसमें मरीजों ने रजिस्ट्रेशन करवाकर अपनी जांच एवं उपचार कराया। निशुल्क उपचार मिलने से मरीजों में भी खुशी का ठिकाना नहीं था। सबसे अधिक उत्साह शुगर, बीपी, हार्ट, लीवर और किडनी के मरीजों में देखा गया। क्योकि शासकीय अस्पताल में उक्त सभी संबंधित बीमारियों की जांच एवं उपचार के लिए विशेषज्ञ नहीं है। इसलिए निर्धन वर्ग के ऐसे मरीज बीमारी की जांच एवं उपचार नहीं करा पाते। इस संबंध में सिंधु सेवा समिति के अध्यक्ष धर्मदास मिहानी द्वारा बताया गयाकि समिति द्वारा समय समय पर अनेक सामाजिक कार्य किए जाते हैं। ताकि जरूरतमंदों को लाभ मिलता रहे। स्वास्थ्य शिविर में 356 मरीजों ने पंजीयन कराकर जांच कराई। उन्हें आवश्यक दवाए एवं निशुल्क उपचार दिया गया। इसके पूर्व सुबह 11 बजे शिविर का शुभारंभ भगवान श्री
झूलेलाल जी के पूजन अर्चन के साथ किया गया। इस अवसर पर सिंधु सेवासमिति के अध्यक्ष धर्मदास मिहानी के साथ स्वास्थ्य विभाग में प्रभारी मंत्री के प्रतिनिधि संजय मिहानी समिति के सचिव कैलाश नवलानी, कोषाध्यक्ष श्रीचंद खुरानी, संगठन मंत्री मोनू मोरवानी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्की वलेचानी, संरक्षक मोहन मोरवानी, अटल चेलानी और श्याम शिवदासानी, पंचायत के उपाध्यक्ष गोपी चंद मेघानी, गोपाल सिद्ववानी, झूलण सेवा समिति के अध्यक्ष मुकेश खुरानी एवं सदस्य कैलाश विजलानी, गौरव फुलवानी, ओम सोनी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

error: Content is protected !!