मास्क के प्रति लापरवाह 332 यात्रियों पर 37,400 का जुर्माना

मास्क के प्रति लापरवाह 332 यात्रियों पर 37,400 का जुर्माना

भोपाल। मंडल रेल प्रशासन द्वारा कोविड संक्रमण से अपने रेल यात्रियों को बचाने सभी जरूरी सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। स्टेशन (Station) परिसर की सफाई के साथ साथ सैनिटाइज (Sanitize) का काम नियमित रूप से किया जा रहा है।
स्टेशन पर उद्घोषणा से यात्रियों से कोविड अनुरूप व्यवहार करने का अनुरोध किया जा रहा है। मेडिकल टीम (Medical team) द्वारा यात्रियों की आरटीपीसीआर (RTPCR), तापमान आदि की जांच की जा रही है। स्टेशन प्रबंधक, टिकट चेकिंग स्टाफ (Ticket checking staff) एवं रेल सुरक्षा बल द्वारा संयुक्त रूप से कोविड संक्रमण से बचाव सम्बन्धी सभी सावधानियां बरतने के लिए यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है।
स्टेशन परिसर और गाड़ी के डिब्बों के अंदर मास्क लगाए रखने के लिए गत 15 दिनों से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मास्क के प्रति लापरवाह यात्रियों पर जुर्माना लगाया जा रहा है। इसी कड़ी में मण्डल के भोपाल, रानी कमलापति, इटारसी, होशंगाबाद, विदिशा, बीना, गुना स्टेशन पर मास्क नहीं लगाने वालों के विरुद्ध 01 जनवरी 2022 से 15 जनवरी 2022 तक चलाये गए अभियान में कुल 332 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 37400 रुपए जुर्माना लगाया तथा सदैव मास्क (Mask) का उपयोग करने के लिए समझाया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!