– सामाजिक प्रतिभाओं ने समाज के बच्चों को दी कॅरियर संबंधी जानकारी
इटारसी। संत कंवरराम सिंधु भवन (Sant Kanwarram Sindhu Bhawan) में पूज्य पंचायत सिंधी समाज (Pujya Panchayat Sindhi Samaj) के तत्वावधान में सिंधु विकास समिति (Sindhu Development Committee) ने समाज की 49 प्रतिभाओं का सम्मान किया।
समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipality President Pankaj Choure) के मुख्य अतिथि एवं पूज्य पंचायत सिंधी समाज के अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद धर्मदास मिहानी के विशेष अतिथि थे। इस दौरान प्रतिभाओं ने मंच से जूनियर्स को बताया कि किस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाएं। इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रोग्राम (Cultural Program) एवं सिंधियत (Sindhi) पर आधारित प्रश्र उत्तर भी किए जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, विशेष अतिथि समाज के अध्यक्ष एवं पार्षद धर्मदास मिहानी, पार्षद कन्हैयालाल मिहानी, समाज के मार्गदर्शक मंंडल के हसमतराय नवलानी, सेवकराम चेलानी, गोपालदास शिवदासानी, सच्चानंद मनवानी, पूज्य पंचायत सिंधी समाज के सचिव कैलाश नवलानी, सिंधु विकास समिति के संस्थापक सदस्य किशन चंदवानी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। समिति के सचिव नरेश मेघानी ने सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
सभा अध्यक्ष मोहनलाल चेलानी ने सिंधु विकास समिति द्वारा कराए जा रहे कार्यों की जानकारी में बताया कि समिति 15 अगस्त एवं 26 जनवरी को ध्वजारोहण कार्यक्रम करती है, विगत 31 वर्षों से यह सम्मान समारोह आयोजित हो रहा है। समाज के विकास में विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) का विशेष योगदान रहा है। कार्यक्रम में दसवीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली 12 प्रतिभाओं, 12 वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली 20 एवं स्नातक में प्रथम स्थान प्राप्त कर समाज का नाम गौरवान्वित करने वाली 17 प्रतिभाओं को सम्मानित किया।
इस दौरान सिंधु विकास समिति के संरक्षक विजयपाल मनवानी, उपाध्यक्ष गोपाल सिद्धवानी ने बच्चों से सिंधी भाषा में प्रश्र उत्तर पूछे और सही उत्तर देने वालों को सम्मानित किया। समिति अध्यक्ष मनोहर राचंदानी ने आयोजन को सफल बनाने प्रतिभाओं के साथ ही सामाजिक बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए निरंतर सहयोग बनाए रखने की बात कही। पूज्य पंचायत सिंधी समाज के अध्यक्ष एवं पार्षद धर्मदास मिहानी का विशेष सम्मान किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में समाज का नाम गौरवान्वित करने वाले वरिष्ठ पत्रकार अनिल मिहानी, सांसद प्रतिनिधि रिक्की वलेचानी, लक्की गुरयानी को भी सम्मानित किया। संचालन मनोहर सुंदरानी ने किया। कोषाध्यक्ष श्रीचंद चावला ने मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे का परिचय उपस्थित सदन को कराया। संबोधित करते हुए पंकज चौरे ने कहा कि सिंधी समाज व्यापारी समाज के रूप में जाना पहचाना जाता है। निश्चित रूप से इस तरह का प्रतिभा सम्मान समारोह बहुत ही नेक कार्य है। पार्षद धर्मदास मिहानी ने श्री चौरे से कालोनी की सफाई के लिए दो कर्मचारी की मांग की एवं दो चार पहिया गली से कचरा उठाने के लिए ट्राली की मांग की। जिसे श्री चौरे ने सिंधु भवन में ही स्वीकृति प्रदान कर दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में सिंधु विकास समिति के अध्यक्ष मनोहर राचंदानी, सचिव नरेश मेघानी, कोषाध्यक्ष श्रीचंद चावला, उपाध्यक्ष प्रकाश मोटवानी, गोपाल सिद्धवानी, संस्थापक किशन चंदवानी, संरक्षक मोहनलाल चेलानी, मनोहर सुंदरानी, जय चेलानी, विजयपाल मनवानी, सदस्य बसंतराय लालवानी, अशोक चंदवानी, सुनील बिजलानी, मनोज रामचंदानी का विशेष योगदान रहा।
इनका हुआ सम्मान कक्षा दसवीं
- नम्रता लालवानी, मोनिका गुरबानी, माधुरी बिजलानी, मिष्ठी नवलानी, हिमांशु चावला, प्रिंस मेघानी, ओमी कलवानी, यश पंजवानी, रोशन सीरवानी, जितेश सिद्धवानी, प्रथम जैसवानी, पुष्कर लालवानी कक्षा बारहवीं दीया मेघानी, मुस्कान गजवानी, पलक देवानी, सोनिया देवानी, समीक्षा लालवानी, सोनल नवलानी, कुसुम मूलचंदानी, जान्हवी देवानी, दीक्षा लालवानी, महक मोटवानी, अंजली सोनी, रेशम लालवानी, तमन्ना शिवदासानी, कृष्णा सिंघवानी, विशाल आयलानी, रोहित चंदवानी, कृष्णा लालवानी, मोहित चेलानी, गर्वित सिद्धवानी, वंश मेघानी स्नातक उमा चावला, अलका लालवानी, खुशी लालवानी, रुचिका नवलानी, सेजल मोरवानी, तमन्ना मोटवानी, याशिका नवलानी, पलक मेघानी, साक्षी पंजवानी, शीतल लालवानी, प्राची मोटवानी, कोमल परियानी, निशा वलेचानी, दिव्या छाबड़ा, रितिक बजाज, जयंत वलेचानी, मयूर वसानी।