रैसलपुर में 5 कुंडीय गायत्री महायज्ञ, पूर्णिमा को दीपमहायज्ञ का संकल्प

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरमग्राम रैसलपुर (Village Raisalpur) में 5 कुंडीय गायत्री महायज्ञ कलश यात्रा एवं दीप महायज्ञ के बाद आज प्रात: से यज्ञ प्रारंभ हुआ। यज्ञ के दौरान ग्राम के एवं आसपास के हजारों परिजनों ने भाग लिया।

सभी ने विश्व कल्याण हेतु मां गायत्री (Mother Gayatri) से प्रार्थना करते हुए आहुतियां प्रदान की। यज्ञ में 31 गुरु दीक्षा संस्कार एवं एक पुंसवन संस्कार तथा 70 घरों में परम पूज्य गुरुदेव के द्वारा रचित साहित्य ग्रंथ स्थापना की गई एवं प्रज्ञा मंडल महिला मंडल ( Pragya Mandal Mahila Mandal) एवं युवा मंडल का गठन किया तथा युवाओं को नशा छोडऩे का संकल्प दिलाया।

यज्ञ में नर्मदापुरम से ओपी गौर, सुरेश चंद्र सराठे, तुलसीराम बाबरिया, हरिशंकर राय, चंद्रमोहन गौर, सतीश नागले, बसंत मलैया, परसराम बतोहिया, संध्या, केशव मांगरोल, चंद्रकांत सोनी, केके पाटीदार, डॉ. दीपक चौधरी, अभिलाषा गौर, लखन पटेल, राजेश चौरे, घनश्याम यादव, राम कुमार सोनी, सरपंच मालती झलिया, अमरीश शर्मा, गुड्डा चौरे, सुरेंद्र कुमार सोनी आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर प्रति पूर्णिमा को दीप महायज्ञ करने का समस्त ग्राम वासियों ने संकल्प लिया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!