नर्मदापुरम। 5 एमपी बालिका बटालियन (5 MP Girls Battalion) द्वारा समेरिटंस स्कूल (Samaritans School) में शनिवार को एनसीसी का 75 वॉ दिवस समारोह मनाया गया। इस दौरान कैडैटस के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। अध्यक्षता समेरिटंस ग्रुप आफ स्कूल के डायरेक्टर डॉ, आशुतोष कुमार शर्मा (Dr. Ashutosh Kumar Sharma) तथा संस्था की प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा रावत (Principal Smt. Prerna Rawat) ने की।
कार्यक्रम में 5 एमपी बालिका बटालियन के प्रतिनिधि के रूप में हवलदार सुनील भगत, आरके सिंह, आरके रघुवंशी, सचिन खंपारिया आदि मौजूद रहे। की रूपरेखा संस्था के एनसीसी मैनेजर प्रदीप कुमार यादव ने तैयार की थी। ममता चौहान ने आभार प्रदर्शित किया।