इटारसी। रेलवे सीनियर सेकेंड्री स्कूल नयायार्ड का 50 वॉ स्थापना दिवस आज शाम स्कूल परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक शोभन चौधुरी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। स्थापना दिवस समारोह के दौरान स्कूल के बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शन भी लगायी और शाम को रंगारंग कार्यक्रम में एक से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी। मुख्य अतिथि श्री चौधरी ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने विज्ञान प्रदर्शन का अवलोकन भी किया।