निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता कल

Post by: Manju Thakur

इटारसी। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन और एमजीएम कालेज छात्र संघ के संयुक्त तत्वावधान में प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की 128 वी जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की स्वर्ण शताब्दी जयंती वर्ष में निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 19 नवंबर को किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी रहेंगे। इस अवसर पर स्थानीय वरिष्ठ नेता भी पुरस्कार वितरण समारोह में शिरकत करेंगे।
संगठन के हिमांशु बाबू अग्रवाल ने बताया कि फ्रेन्ड्स स्कूल परिसर में प्रतियोगिता दोपहर 12 बजे से होगी तथा परिणाम एवं पुरस्कार वितरण शाम 4 बजे से होगा। निबंध प्रतियोगिता का विषय आधुनिक भारत के निर्माण में पंडित नेहरु का योगदार अथवा इंदिरा जी का भार व महिला सशक्तिकरण में योगदान रहेगा तथा चित्रकला का विषय बच्चों के बीच चाचा नेहरु अथवा प्रियदर्शिनी इंदिरा रहेगा। दोनों ही प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 31 सौ, द्वितीय 21 सौ, तृतीय 11 सौ रुपए के अलावा सभी को प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे।

error: Content is protected !!