श्रीराम मंदिर पुरानी इटारसी में 50 बच्चियों ने रंगोली से बनाए अपने राम

श्रीराम मंदिर पुरानी इटारसी में 50 बच्चियों ने रंगोली से बनाए अपने राम

– नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने 22 जनवरी के लिए खरीदे मिट्टी के दीपक

इटारसी। अयोध्या में भगवान श्री रामलला के स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े आयोजनों के तहत नगरपालिका परिषद इटारसी ने श्री राम मंदिर पुरानी इटारसी वार्ड 06 में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यहां 50 बच्चियों ने अपनी मां के साथ रंगोली बनाई। किसी ने भगवान राम का नया घर बनाया तो किसी ने माता सीता के साथ भगवान राम को रंगोली से आकार दिया। इधर, 22 जनवरी को अपने घर पर मिट्टी के दीपक जलाकर दीपावली जैसा पर्व मनाने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बाजार से प्रजापति कुम्हार समाज के विक्रता से दीये खरीदे और लोकल फॉर वोकल को प्रोत्साहित किया।

पुरानी इटारसी में रंगोली प्रतियोगिता के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, रंगोली प्रतियोगिता की निर्णायक पार्षद मनीषा अग्रवाल, समिति सदस्य भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, नीलेश चौधरी, वार्ड पार्षद जिमी कैथवास, राजू बैस, भाजपा मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो, महामंत्री गोविंद मेहतो, महिला बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहीं। कल होगा पुरस्कार वितरण नगरपालिका परिषद इटारसी द्वारा आयोजित रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं सहित प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण व प्रमाण पत्रों का वितरण 22 जनवरी को किया जाएगा। श्री द्वारिकाधीश मंदिर में 11.30 बजे, श्री बूढ़ी माता मंदिर में 11.30 बजे और श्री राम मंदिर पुरानी इटारसी में 11:30 बजे कार्यक्रम आयोजित कर पुरस्कार वितरण किया जाएगा।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!