इटारसी। पंजाबी सनातन समाज इटारसी एवं पंजाबी महिला मंडल ने 22 तारीख को अयोध्या में होने वाले श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पहले श्री हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन किया। श्री श्याम संकीर्तन मंडल ने संगीतमय हनुमान चालीसा का 11 बार किया।
इस मौके पर समाज के सैकड़ों महिला एवं पुरुषों ने धर्म का लाभ उठाया। आयोजन समिति के भारत भूषण मिंटूगांधी, मनोज बतरा, कर्मवीर गांधी, सतीश बतरा, प्रकाश बत्रा, मनोज पोपली एवं पंजाबी समाज महिला मंडल की श्रीमती भारती पोपली, श्रीमती किरण साहनी, श्रीमती लता बतरा, श्रीमती नीलम गांधी, श्रीमती मिंटू नीलम गांधी सहित समाज के अनेक सदस्य मौजूद रहे।