
मास्क नहीं पहनने पर 50 लोगों पर जुर्माना
होशंगाबाद। नगर पालिका(Nagarpalika) द्वारा मास्क(Mask) न पहनने वाले व्यक्तियों पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है। आज शनिवार को सीएमओ माधुरी शर्मा(CMO Madhuri Sharma) के नेतृत्व में नगर पालिका के अमले ने भोपाल तिराहे पर बिना मास्क लगाए 50 लोगों पर 100 रुपए प्रति व्यक्ति के मान से 5000 जुर्माना राशि वसूल की गई।
सीएमओ माधुरी शर्मा ने नागरिकों से आग्रह कर अपील की है कि कोरोना संक्रमण का प्रभाव नगर क्षेत्र में भी हो रहा है। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु इस समय मास्क ही दवा है। अभी आप सभी की सावधानी ही आपकी सुरक्षा कर सकती है। आज नगर पालिका के दल में बृजेश सारवन, शैलेंद्र साहू, सुनील अवस्थी, दुर्गेश सोनिया, शेख सिकंदर, ओपी डबरिया, सतीश रघुवंशी, संतोष कहार, मनोज संतोरे, सचिन शर्मा आदि उपस्थित थे।
TAGS 50 people fined for not wearing maskshoshangabad nagarpalikanagarpalika action to without masknagarpalika news