इटारसी। श्री खाटू श्याम (shri khatu shyam) के जन्मोत्सव के अवसर पर यहां सब्जी मंडी के पास पत्ती बाजार में 56 भोग महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान सैंकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
श्याम परिवार (Shyam family) ने प्रथम वर्ष में आयोजित कार्यक्रम में श्री खाटू श्याम के जन्मोत्सव के मौके पर 56 भोग का आयोजन किया था। श्याम परिवार के इस कार्यक्रम में श्री खाटू श्याम को भाग लगाकर पूजा अर्चन किया और प्रसाद वितरण किया।