आबकारी विभाग ने दो जगह से जब्त की हजारों की शराब एवं महुआ लाहन

Post by: Rohit Nage

इटारसी। आबकारी विभाग (Excise Department) ने आज नाला मोहल्ला एवं नई गरीबी लाइन क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 70 लीटर शराब और एक हजार किलो से अधिक महुआ लाहन जब्त किया।

15% Off
Coupon

टैली अधिकृत सेंटर नोबल कंप्यूटर सर्विसेज इटारसी द्वारा नर्मदापुरम जिले के ग्रामीण छात्रों को विशेष छूट दी जा रही है. आज ही संपर्क करें.

More Less
Expires on: 30-11-2024

आज शुक्रवार को आबकारी वृत इटारसी (Circle Itarsi) शहर के नाला मोहल्ला एवं गरीबी लाइन क्षेत्र में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही में 70 लीटर हाथभट्टी मदिरा एवं 1050 किलो ग्राम लाहन जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 07 प्रकरण कायम किए। जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत 119000 रुपए है।

कार्रवाई में आबकारी उडऩदस्ता से आबकारी उपनिरीक्षक केके पड़रिया (KK Padaria), मुख्य आरक्षक रघुवीर निमोदा (Raghuveer Nimoda), आबकारी आरक्षक मदन रघुवंशी (Madan Raghuvanshi), तारा पवार (Tara Pawar), नगर सैनिक रामावतार यादव (Ramavatar Yadav) का सराहनीय योगदान रहा।

0 Reviews

Write a Review

Leave a Comment

error: Content is protected !!